स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का संकल्प: जेट इंजन से सुदर्शन चक्र मिशन तक, 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का लक्ष्य

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का संकल्प: जेट इंजन से सुदर्शन चक्र मिशन तक, 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का लक्ष्य

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप बनाने से लेकर जेट इंजन बनाने तक, 10 गुना परमाणु विस्तार से लेकर 1 लाख करोड़ रुपए के युवा रोजगार प्रोत्साहन तक, उनका संदेश स्पष्ट था कि भारत अपना भाग्य स्वयं निर्धारित करेगा, अपनी शर्तें स्वयं निर्धारित करेगा और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य रखेगा।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए विश्व ने भारत की शक्ति और सामर्थ्य को देखा: सीएम मोहन यादव

August 15, 2025 11:25 AM

भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखा है भारत की शक्ति और सामर्थ्य को। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

लाल किले से पीएम मोदी को कंगना रनौत ने माना 'शानदार'

August 15, 2025 10:57 AM

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस मौके पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम के भाषण को शानदार बताया।

August 14, 2025 7:10 PM

क्या है Shilpa-Raj Kundra का 60 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला? दीपक कोठारी के वकील ने क्या कहा?

मुंबई महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा,उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति पर पैसे की धोखाधड़ी का गंभीर मामला कोर्ट में दर्ज है। बता दें, व्यव्सायी दीपक कोठारी ने इन तीनों पर उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया गया है। अब इस मामले पर शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील ने शिल्पा-राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए IANS से बातचीत में विस्तार से बताया कि क्या है पूरा मामला और दीपक कोठारी ने दंपति पर क्यों लगाया इतना गंभीर आरोप।

खेल से जुड़ी सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना लक्ष्य: पीएम मोदी

August 15, 2025 11:13 AM

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ऐसा ईको सिस्टम विकसित करना चाहती है कि स्पोर्ट्स से जुड़े हर तरह के साधन बनाए जा सकें।